Shakib Al Hasan buys brand-new Mercedes-Benz as 'eidi' for wife Ummey Shishir | वनइंडिया हिंदी

2020-08-02 991

Shakib al Hasan has presented his wife with a special gift on the special day of Eid.The star allrounder on August 1 gifted his wife Ummey Shishir a brand-new Mercedes-Benz. Shakib and Ummey are married since December 12, 2012 and also have two daughters named Alaina and Errum.

शाकिब अल हसन ने इस बार ईद अपनी पत्नी अहमद उम्मे शिशिर और बेटियों के साथ अमेरिका में मनाई. शाकिब कुछ ही समय पहले दूसरी बार पिता बने है जब उनकी बेटी इरम का जन्म हुआ. इसी कारण इस बार ईद के मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी को खास तोहफा देकर खुश कर दिया है. इदी के तौर पर मर्सिडीज कार पाकर शाकिब की पत्नी शिशिर की खुशी का ठिकाना नही रहा उन्होने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस खुशी को शेयर किया.

#ShakibAlHasan #ShakibAlHasanWifeGift #Mercedes-Benz